Home » चीन और ट्रंप में छिड़ा टैरिफ वार… चीन ने कहा हम तैयार
America China International News North America Politics South America

चीन और ट्रंप में छिड़ा टैरिफ वार… चीन ने कहा हम तैयार

TRUMP
TRUMP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर कड़ी चेतवानी दी है। उन्होंने चीन को धमकी देते हुए कहा कि, अगर चीन अपने जवाबी टैरिफ का प्लान 8 अप्रैल तक वापस नहीं लेता है तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। दरअसल, अमेरिका के चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी अमेरिका से आने वाले समानों पर 34 फीसदी ही इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी।

TRUMP

इससे डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने चीन को धमकी देते हुए सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि, अगर चीन ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे तो अमेरिका उसपर पहले से लागू 34 फीसदी टैरिफ के अलावा 50 प्रतिशत टैरिफ और लगा देगा। इस पर चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका की “एक गलती पर दूसरी गलती” करार दिया है। चीन ने कहा कि, अगर अमेरिका ये फैसला लागू करता है तो चीन अंत तक ये युद्ध लड़ेगा।