अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर कड़ी चेतवानी दी है। उन्होंने चीन को धमकी देते हुए कहा कि, अगर चीन अपने जवाबी टैरिफ का प्लान 8 अप्रैल तक वापस नहीं लेता है तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। दरअसल, अमेरिका के चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी अमेरिका से आने वाले समानों पर 34 फीसदी ही इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी।

इससे डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और उन्होंने चीन को धमकी देते हुए सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि, अगर चीन ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे तो अमेरिका उसपर पहले से लागू 34 फीसदी टैरिफ के अलावा 50 प्रतिशत टैरिफ और लगा देगा। इस पर चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका की “एक गलती पर दूसरी गलती” करार दिया है। चीन ने कहा कि, अगर अमेरिका ये फैसला लागू करता है तो चीन अंत तक ये युद्ध लड़ेगा।
Add Comment