Home » ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका की बल्ले बल्ले
America India News International News North America Politics South America

ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका की बल्ले बल्ले

TRUMP
TRUMP

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे दुनियाभर के 60 देशों में टैरिफ लगाया है तबसे हर देश तंगी से जूझ रहा है। लेकिन ट्रंप ये दावा कर रहे हैं कि जबसे टैरिफ का आगाज हुआ है तबसे हर रोज अमरीका में अरबों डॉलर की कमाई हो रही है।



जानकारी के मुताबिक ट्रंप का कहना है कि उनके इस टैरिफ से अमेरिकी उद्योगों को फिर से मजबूती मिलेगी। टैरिफ की मदद से हर रोज़ 2 बिलियन डॉलर की कमाई अमेरिका में हो रही हैं। अमेरिका में इतना धन हमने पहले कभी नहीं देखा। हालांकि ट्रंप ने यह साफ नहीं किया है कि किन टैरिफ की मदद से राजस्व का हिस्सा इतना बढ़ गया है।