Home » निजीकरण के विरोध में लखनऊ में मचा हाहाकार, हजारों की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने….
Bharatiya Janata Party(BJP) India News People Politics Uttar Pradesh Yogi

निजीकरण के विरोध में लखनऊ में मचा हाहाकार, हजारों की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने….

YOGI ADITYANATH
YOGI ADITYANATH

बिजली निजीकरण के विरोध में चल रही इस रैली में प्रदेश भर से अभियंता और कर्मचारी लखनऊ में निजीकरण का विरोध करके उसके प्रस्ताव को निरस्त करने आए । कर्मचारियों के इस प्रदर्शन को संबोधित करने के लिए कई प्रदेशों से बिजली कर्मी नेता भी आए, जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई पर बहुत नाराजगी जताते हुए पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काउंट को कॉर्पोरेशन की अधीन रखने की आवाज उठाई। देखिए हिंद न्यूज की ये खास कवरेज ।।