सपा सांसद रामजीलाल सुमन के “बाबर” और “डीएनए” वाले बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया कि एक सपा विधायक ने भी विवादित बयान दे दिया है। इंद्रजीत सरोज का कहना है कि, हिंदुओं के भगवान कमजोर हैं और दलितों के भगवान सिर्फ डॉ भीमराव अंबेडकर हैं।

उन्होंने कहा कि, जब भारत में मोहम्मद बिन कासिम आया और देश को लूटा तब यहां के देवी देवता कहाँ थे? इसके बाद महमूद गजनवी आया और उसने 17 बार सोमनाथ मंदिर लूटा तब भगवान क्या करते रहे? उन्होंने आगे कहा कि, भगवान को तो श्राप दे देना चाहिए था, जिससे मुसलमान भस्म हो कर मर जाते या अंधे-लूले और लंगड़े हो जाते। इसका मतलब हिंदुओं के देवी देवताओं में कुछ न कुछ कमी है। हमारे देवी देवता ताकतवर नहीं थे इसीलिए दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के भगवान अंबेडकर हैं।
Add Comment