कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को एक बार फिर ED से बड़ा झटका लगा है। लैंड डील मामले में PMLA के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन भेजा है। जिसके चलते रॉबर्ट वाड्रा आज ED कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने माडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि, लोग चाहते हैं कि मैं राजनीति में शामिल हो जाऊँ, और जब मैं राजनीति में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करता हूँ तो वे मुझे नीचे गिराने के लिए पुराने मुद्दे उठाना शुरू कर देते हैं।

पिछले 20 सालों से मुझे यहां पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है और हर बार 10–10 घंटों तक पूछताछ की जाती है। आखिर 23000 दस्तावेजों को जुटाना आसान नहीं है। वहीं आपको बता दें, यह मामला फरवरी 2008 कि एक लैंड डील से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत रॉबर्ट वाड्रा की फर्म स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में 3.5 एकड़ जमीन खरीदी थी
Add Comment