Home » मेलोनी पर फिदा हुए ट्रंप
America DONALD TRUMP India News International News North America People Politics South America

मेलोनी पर फिदा हुए ट्रंप

AMERICA
AMERICA

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने आक्रमक अंदाज के लिए मशहूर हैं। विदेशी मेहमान जब उनसे मिलने आते हैं तो ट्रंप अपने अंदाज का दबदबा बनाए रखते हैं। लेकिन गुरुवार को जब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेंलोनी ने ट्रंप से मुलाकात की तो ट्रंप का रवैया बिल्कुल शांत और दोस्ताना था।



वहीं ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मैं मेंलोनी को बहुत पसंद करता हूँ। मुझे लगता है कि वह एक बेहतर प्रधानमंत्री हैं। उनमें गजब की प्रतिभा है, वह दुनिया के बेहतरीन नेताओं में से एक हैं। वहीं आपको बता दें कि, ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद मेंलोनी यूरोप की पहली ऐसी नेता हैं जिन्होंने अमेरिका पहुंचकर ट्रंप से मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात में दोनों ही नेताओं ने पश्चिम को महान बनाने के विषय में बात की