
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन नई नई घोषणाएं करते रहते हैं। यूएसएआईडी पर प्रतिबंध लगाने के बाद उन्होंने हाल ही में रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था। हालांकि बीते 24 घंटों में ही उन्होंने अपने फैसले को बदलते हुए चीन के अलावा अन्य सभी देशों को 90 दिनों की छूट देते हुए टैरिफ को रोक दिया है। यूएसएआईडी पर प्रतिबंध लगाने के बाद एक बार फिर अमेरिका ने नए आदेश जारी किए है।
जानकारी के मुताबिक ट्रंप प्रशासन विदेश विभाग में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है जिससे अफ्रीका में अमेरिकी दूतावासों को खत्म कर दिया जाएगा।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिकी प्रशासन सब सहारा अफ्रीका में अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को बंद करने तथा विदेश विभाग में अफ्रीकी मामलों के ब्यूरो को पूरी तरह से समाप्त करने की तैयारी कर रहा है।

इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने इन विभागों और दूतावासों को बंद कर के इनकी जगह पर छोटे दूतावास ऑफिस बनाएगा जो कि अमेरिका में व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसलिंग विभाग को रिपोर्ट करेंगे। अमेरिका का मानना है कि वह अब “अमेरिका फर्स्ट” रणनीति के तहत काम करेगा जिसमें सिर्फ अफ्रीका ही नहीं बल्कि अन्य देशों की विदेश नीतियों में बदलाव कर उन सभी विभागों का पुर्नगठन करेगा।
Add Comment