उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका। करीब 5 सालों के बाद उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली बिल में बढ़ोत्तरी कर दी है। जानकारी के मुताबिक अब अप्रैल महिने के बिल में सभी उपभोक्ताओं को 1.24 प्रतिशत अधिक बिजली का बिल देना पड़ेगा।

इस फैसले से राज्य में बिजली कंपनियों की लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। दरअसल, ये बढ़ोत्तरी ईंधन अधिभार शुक्ल के तौर पर की गई है। इस शुक्ल के बढ़ने से हर महीने आपका जितना लोड होगा उसी हिसाब से आपका बिजली का बिल बढ़ता या घटता रहेगा। हालांकि विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली बिल में बढ़ोत्तरी का विरोध किया है।
Add Comment