Home » पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए मिले इतने घंटे
Accidents Amit Shah Bihar India News Narendra Modi Politics Yogi

पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए मिले इतने घंटे

JammuKashmir
JammuKashmir

जम्मू कश्मीर में हुई दुखद घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच अहम फैसले लिए हैं। बीते बुधवार सुरक्षा मामलों की हुई कैबिनेट समिति बैठक में अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,भारत के जो नागरिक वैध तरीके से सीमा पार कर चुके हैं उन्हें वापस भारत लौटने के लिए 1 मई तक का समय दिया गया है।

आपको बता दें कि भारत ने 1960 में हुए सिंधु नदी समझौते को भी रद्द कर दिया है। इसके अलावा भारत ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को भी वापस बुलाने का फैसला लिया है। वहीं भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटों में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। साथ ही सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूर्व में जारी किए गए किसी भी सार्क वीजा को रद्द कर दिया गया है।