जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद घटना पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव केंद्र सरकार पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा आपदा में भी अवसर ढूंढने का काम करती है। ये पार्टी अपनी सत्ता के अलावा और किसी की सगी नहीं है। भाजपाइयों की संवेदना उन लोगों के लिए बिल्कुल जीरो है जिन्होंने अपना जीवन खोया और जिनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, जब भाजपाइयों और उनके संगी साथी देशभर के पर्यटकों को कश्मीर भ्रमण पर बुलाते है, जब उन्हें प्रेरित करते हैं तब उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम पहले से क्यों नहीं किए जाते? आपको बता दें कि बीजेपी द्वारा किए गए एक पोस्ट को लेकर अखिलेश यादव ने अपनी ये प्रतिक्रिया दी है।
Add Comment