जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई दुर्घटना के बाद सीएम योगी आज कानपुर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवारजनों से मुलाकात कर शुभम को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परिवारजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, यह घटना आतंकियों की कायरता को दर्शाता है।

भारत जैसे देश में इस तरह की घटनाएं स्वीकार्य नहीं है, उन्हें इसकी सजा जरूर मिलेगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार की कार्यवाही आतंकवाद को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाएगी। मैं या आश्वासन देता हूं कि इस जघन्य अपराध के आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा। आज पूरे देश में आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ जो आवाजें उठ रही हैं डबल इंजन सरकार ऐसे तत्वों को सख़्ती के साथ कुचल देगी।
Add Comment