Home » अगर उन्हें चालीसा नहीं आती तो उनसे कोई भी सामान न खरीदें हिन्दू
India News International News Jammu and Kashmir Local News - Lucknow New Delhi Pakistan People Politics

अगर उन्हें चालीसा नहीं आती तो उनसे कोई भी सामान न खरीदें हिन्दू

PAHALGHAM
PAHALGHAM

भाजपा नेता नीतीश राणे ने पहलगाम हिंसा पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों को ऐसी मांग उठानी चाहिए जिसमें हिंदुओं को दुकानदारों से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए।



आपको बता दें कि महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि, पहलगाम दुर्घटना में उन्होंने हमें मारने से पहले हमारा नाम, हमारा धर्म पूछा इसलिए हिंदुओं को भी दुकानदारों से सामान खरीदने से पहले उनका नाम और धर्म पूछना चाहिए। अगर वे कहते है कि वो हिन्दू हैं तो आप उनसे हनुमान चालीसा सुनाने के लिए कहें, अगर उन्हें हनुमान चालीसा नहीं आती तो उनसे गायत्री मंत्र सुनाने के लिए कहें अगर उन्हें ये सब नहीं आता तो उनसे कुछ भी न खरीदें।