पहलगाम हिंसा को लेकर देशभर में आक्रोश फैला है है। लोगों की सरकार से एक ही मांग है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करे। इस पर अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रक्षा मंत्री को सलाह दी है।
दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो कथा के दौरान कहते नजर आ रहे हैं कि, हम तो भारत के रक्षा मंत्री से कहेंगे कि हमारी शक्ति का सदुपयोग करें। हम आधिकारिक तौर पर कोई अधिकारी तो बन नहीं सकते, लेकिन हमारे पास जो गुप्त शक्ति है, हनुमान जी की जो कृपा है उसका इस्तेमाल राष्ट्रहित में करिए। उन्होंने आगे कहा कि, आने वाले समय में कहां कब कौन सी घटनाएं हो सकती हैं, उस पर हमारी शक्ति का उपयोग किया जा सकता है लेकिन गुप्त तरीके से हो। हम राष्ट्रहित के लिए काम शुरू कर रहे हैं जिससे देश का भला हो, केवल मन की बात कर देने से देश का कभी भला नहीं होने वाला।
Add Comment