Home » पाकिस्तान आया घुटनों पर
China India News International News Jammu and Kashmir Pakistan Politics

पाकिस्तान आया घुटनों पर

AURANGJEB
AURANGJEB

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से पाकिस्तान इतना डर गया है कि वह अपने मित्र देशों से मदद मांग रहा हैं।



दरअसल…पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब का कहना है कि, पाकिस्तान ने चीन से अपनी मौजूदा स्वैप लाइन को 10 बिलियन युआन यानी 1.4 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है लेकिन वहीं आपको यह भी बता दें पाकिस्तान का दोस्त चीन खुद इस समय ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ में फंसा हुआ है। चीन की यह हालत हो गई कि वहां की कई फैक्टियों पर ताले लगने लगे हैं साथ ही वहां काम कर रहे हैं करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। वहीं अब देखना यह होगा कि क्या इन परिस्थितियों में भी चीन पाकिस्तान की मदद कर पाता है।