वैभव सूर्यवंशी यह वो नाम है जिसने राजस्थान में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी है। 14 साल के वैभव ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर किया है,

आपको बता दें कि, 35 गेंदों पर शतक जड़ने वाले वैभव ने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए , जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं मैच खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए वैभव ने कहा कि, यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और मेरी तीसरी पारी थी। टूर्नामेंट से पहले जो प्रैक्टिस की थी, उसका अब सही नतीजा मिला है। आईपीएल में शतक बनाना मेरा सपना था और आज वह पूरा हो गया। इस मैच को खेल कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
Add Comment