Home » दे दे प्यार दे के गाने से मचा बवाल
Comedy Entertainment World India News Politics Uttar Pradesh

दे दे प्यार दे के गाने से मचा बवाल

UTTAR PRADESH
UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाना गाया साथ ही गाने पर डांस भी किया। दरअसल… 8 अप्रैल को बुलंदशहर से बिजली विभाग के कई जेई प्रदर्शन के लिए बस में सवार होकर लखनऊ गए थे। मनोरंजन के लिए कर्मचारियों ने बस में, दे दे प्यार दे गाने पर डांस किया साथ ही जेई संजीव कुमार ने भी कमचारियों के साथ एक महिला एसडीओ का नाम लेकर गाने पर ठुमके लगाए,



लेकिन यह मामला तब बढ़ गया जब साथ डांस कर रहे किसी कर्मचारी ने उनका यह वीडियो बना कर महिला अफसर को भेज दिया। जिसके बाद महिला ने विभाग के MD से इसकी शिकायत करते हुए कहा कि यह वीडियो मेरे परिचितों के बीच वायरल किया गया है इससे मेरी मानहानि हुई है। ऐसे जेई के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। वहीं महिला अफसर की शिकायत पर संजीव को दोषी पाया गया और उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।