Home » अगर युद्ध हुआ तो इजराइल ऐसे देगा भारत का साथ
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Ijrail India News International News Jammu and Kashmir Pakistan Politics Trending Technology

अगर युद्ध हुआ तो इजराइल ऐसे देगा भारत का साथ

REUVEN AZAR
REUVEN AZAR

पहलगाम में हुए हमले के बाद से इजरायल लगातार भारत के संपर्क में बना हुआ है। इजराइल का कहना है वह आतंकियों के खिलाफ भारत की हर तरह से मदद करने को तैयार है।



आपको बता दें कि,इजराइल के राजदूत रुवेन अजर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, इस हमले की क्रूरता ने हमे इजराइल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले की याद दिला दी है। हम इस स्थिति में तो नहीं की भारत को कोई सलाह दें सकें लेकिन भारत जानता है कि उसे क्या करना है। भारत को पूरा हक है वह अपने तरीके से जवाब दे। सामान्य तौर पर आतंकवाद से निपटने के लिए इजराइल भारत के साथ खूफिया जानकारी, टेक्नोलॉजी और अन्य क्षेत्रों में सहयोग करने को तैयार है।