Home » अंधेरे में डूबा यूरोप, इतने दिनों तक नहीं आएगी बिजली
India News International News Politics

अंधेरे में डूबा यूरोप, इतने दिनों तक नहीं आएगी बिजली

ELECTRICITY
ELECTRICITY

क्या अपने कभी सोचा है कि किसी देश में अचानक बिजली,पानी और यातायात बंद हो जाए तो वहां के हालात कितने बदतर हो जाएंगे। ऐसा ही हाल यूरोप के कई बड़े देशों का हो रहा है। पुर्तगाल और स्पेन समेत कई देशों में बत्ती गुल होने यानी बिजली न आने से पूरा जन जीवन ठप पड़ गया है। वहां की अस्पताल, ट्रेन, और मेट्रो सेवाएं बंद हो गई है।



पुर्तगाल की एयरलाइंस लोगों से अपील करने लगी हैं कि वे एयरपोर्ट न जाएं क्योंकि सेवाओं का संचालन पूरी तरह से बंद है। जानकारी के मुताबिक यह कोई साइबर अटैक नहीं है 11 घंटे बाद भी विशेषज्ञ यह पता नहीं लगा पाएं हैं कि आखिर सबकुछ ठप पड़ जाने की वजह क्या है। हालांकि धीरे धीरे इस ब्लैकआउट को रिस्टोर किया जा रहा है। पुर्तगाल, स्पेन और फ्रांस की कंपनियों का कहना है कि इस समस्या से पूरी तरह निकलने में अभी एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त लग सकता है।