Home » डेब्यू के अगले दिन ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर
Cricket Gujarat India News Politics Rajasthan Sports

डेब्यू के अगले दिन ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

IPL 2025
IPL 2025

इन दिनों चल रहे आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। अफगानिस्तान के पेसर करीम जनत का आईपीएल करियर शुरू होने से पहले ही लगभग खत्म हो गया। हाल ही में करीम जनत को डेब्यू कैप मिली थी जिसके बाद उन्हें गुजरात टाइटन्स में शामिल किया गया। जब वो गेंदबाजी करने आए तो उनके सामने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और करीम जनत के होश उड़ा दिए थेl



इस दौरान वैभव ने एक ओवर में 30 रन बना लिए जो कि करीम के लिए बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड है, क्योंकि आईपीएल डेब्यू में कभी किसी भी गेंदबाज को पहले ओवर में 25 से ज्यादा रन नहीं झेलने पड़े थे। इससे पहले भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में आखिरी दो ओवरों में करीम जनत ने 36 रन लुटा दिए थे। इस तरह उन्होंने कुल 66 रन लुटाए हैं जिससे कहा जा सकता है कि शायद उनको अब गुजरात टाइटन्स अगला मौका न दे।