पहलगाम हिंसा में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी इन दिनों राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीते दिनों सपा सुप्रीमो ने इस लेकर एक बयान दिया था जिसपर सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, कानुपर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी गई और जब पत्रकारों ने सपा अध्यक्ष से उनके घर पर न जाने की वजह पूछी तो जवाब दिया कि वह हमारी पार्टी का नहीं था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। समझ नहीं आता कि ये बयान सपा नेताओं के हैं या पाकिस्तानी प्रवक्ता के। दरअसल, राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिन्द न्यूज़ के पत्रकार ने अखिलेश यादव से सवाल किया था कि क्या आप शुभम द्विवेदी के घर जाएंगे? तब अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि, मेरा शुभम के परिवार वालों से कोई संबंध नहीं इसलिए मैं उनके घर नहीं जाऊंगा।
Add Comment