असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी का पोस्ट पाकिस्तान में वायरल हुआ है। पहलगाम हमले के अगले दिन प्रोफेसर ने लिखा था- धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतं……द। धर्म पूछकर घर न देना भी आतं……द। असली आतंकी को पहचानो। जिसके बाद छात्र संगठन प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने आज भी हंगामा किया। कहा- ऐसी प्रोफेसर से हमें आजादी चाहिए. देखिए हिंद न्यूज की ये खास रिपोर्ट ।।
पहलगाम पर विश्वविद्यालय में हो गई स्टूडेंट STRIKE, दो गुटों के बीच ऐसा हंगामा पहले नहीं देखा होगा

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी का पोस्ट पाकिस्तान में वायरल हुआ है। पहलगाम हमले के अगले दिन प्रोफेसर ने लिखा था- धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतं……द। धर्म पूछकर घर न देना भी आतं……द। असली आतंकी को पहचानो। जिसके बाद छात्र संगठन प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों ने आज भी हंगामा किया। कहा- ऐसी प्रोफेसर से हमें आजादी चाहिए. देखिए हिंद न्यूज की ये खास रिपोर्ट ।।
Add Comment