केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए सख्त कदम के बाद देशभर से अब तक सैकड़ों लोग पाकिस्तान वापस जा चुके हैं। लेकिन सीमा हैदर जो कि पाकिस्तानी नागरिक हैं वो अभी तक भारत में मौजूद हैं।

इन्हें लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह मामला अलग है और न्यायालय में विचाराधीन है। सीमा के खिलाफ दस्तावेजों में कोई जवाब नहीं आए हैं। ना ही सीमा हैदर के भारत में नागरिकता के लिए आवेदन करने पर कोई रिपोर्ट मिली है। अधिकारियों ने आगे बताया कि, विदेशी पंजीकरण कार्यालय से दस्तावेजों की रिपोर्ट न मिलने से उनके खिलाफ कोई निर्णय नहीं हो सका है, आगे जैसा आदेश मिलेगा वैसा किया जाएगा। वहीं सीमा हैदर का कहना है कि वो पाकिस्तान की बेटी थीं लेकिन वर्तमान में वो हिंदुस्तान की बहु हैं इसीलिए उन्हें यही रहने दिया जय।
Add Comment