Home » सीमा हैदर ने बताया खुद को पाकिस्तान की बेटी
Amit Shah India News Narendra Modi New Delhi Pakistan Politics

सीमा हैदर ने बताया खुद को पाकिस्तान की बेटी

Seema Haider
Seema Haider

केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए सख्त कदम के बाद देशभर से अब तक सैकड़ों लोग पाकिस्तान वापस जा चुके हैं। लेकिन सीमा हैदर जो कि पाकिस्तानी नागरिक हैं वो अभी तक भारत में मौजूद हैं।

इन्हें लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह मामला अलग है और न्यायालय में विचाराधीन है। सीमा के खिलाफ दस्तावेजों में कोई जवाब नहीं आए हैं। ना ही सीमा हैदर के भारत में नागरिकता के लिए आवेदन करने पर कोई रिपोर्ट मिली है। अधिकारियों ने आगे बताया कि, विदेशी पंजीकरण कार्यालय से दस्तावेजों की रिपोर्ट न मिलने से उनके खिलाफ कोई निर्णय नहीं हो सका है, आगे जैसा आदेश मिलेगा वैसा किया जाएगा। वहीं सीमा हैदर का कहना है कि वो पाकिस्तान की बेटी थीं लेकिन वर्तमान में वो हिंदुस्तान की बहु हैं इसीलिए उन्हें यही रहने दिया जय।

Seema Haider