लोकसभा सांसद राहुल गांधी अपने रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के बाद कल कानपुर पहुंचें। उन्होंने वहां पहलगाम हिंसा में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

शुभम की पत्नी से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, आतंकवाद का दर्द उन्हें अच्छी तरह से पता है क्योंकि उन्होंने भी अपनी दादी और पिता को आतंकवाद में खोया है। इस दौरान शुभम की पत्नी ने राहुल गांधी से कहा कि उनके पति ऐसे गुमनामी की मौत नहीं मर सकते। वहीं शुभम के पिता ने राहुल गांधी से कहा कि, आपने ने अपनी दादी और पिता को खोया है इसलिए मेरा दर्द समझिए, मेरे बेटे को शहीद का दर्जा दिलाइए। राहुल ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह इसके लिए पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो अब तक पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो चुकी होती।
Add Comment