केंद्र सरकार ने कई सालों से चले आ रहे विपक्ष के सवालों पर रोक लगाते हुए जाति जनगणना का ऐलान कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, इसके लिए लंबे समय से चल रहे मंथन के बाद बीते मंगलवार RSS प्रमुख मोहन भागवत और पीएम मोदी के बीच दो घंटे की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि सरकार का मानना है कि इस फैसले को ऐसे समय में लिया जाना चाहिए जिस वक्त विपक्ष का ध्यान इस ओर न हो। ऐसा करने से उन्हें ये नहीं लगेगा कि विपक्ष के दबाव में आ कर यह फैसला लिया गया है। दरअसल, काफी समय से विपक्ष का कहना था कि भाजपा ओबीसी, एससी और एसटी विरोधी है इसीलिए जाति जनगणना नहीं करा रही।
Add Comment