बीते दिनों पाकिस्तान के पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु जल पर की गई टिप्पणी से भारत में बवाल मच गया था। अब वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक ऐसा बयान दिया है जिसने पाकिस्तान के गुनाहों को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। दरअसल, बीते दिनों पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह कुबूल किया था कि, पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है,और करीब तीन दशक से पाकिस्तान अमेरिका और ब्रिटेन के कहने पर यह सब कर रहा है।

इसी पर बिलावल भुट्टो ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जहां तक रक्षा मंत्री की बात है, तो यह सही है, मुझे नहीं लगता कि यह बात कोई सीक्रेट है। पाकिस्तान का इतिहास एक कट्टरता का इतिहास है और इसका नतीजा भी हम भुगत रहें है। यह बात एकदम सही है वह हमारा बीता हुआ दुर्भाग्यपूर्ण कल था।
Add Comment