Home » बिलावल भुट्टो ने किया पाकिस्तान का बड़ा खुलासा
America Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News International News Jammu and Kashmir Pakistan Politics

बिलावल भुट्टो ने किया पाकिस्तान का बड़ा खुलासा

BILAWAL BHUTTO
BILAWAL BHUTTO

बीते दिनों पाकिस्तान के पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु जल पर की गई टिप्पणी से भारत में बवाल मच गया था। अब वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक ऐसा बयान दिया है जिसने पाकिस्तान के गुनाहों को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। दरअसल, बीते दिनों पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह कुबूल किया था कि, पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है,और करीब तीन दशक से पाकिस्तान अमेरिका और ब्रिटेन के कहने पर यह सब कर रहा है।



इसी पर बिलावल भुट्टो ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जहां तक रक्षा मंत्री की बात है, तो यह सही है, मुझे नहीं लगता कि यह बात कोई सीक्रेट है। पाकिस्तान का इतिहास एक कट्टरता का इतिहास है और इसका नतीजा भी हम भुगत रहें है। यह बात एकदम सही है वह हमारा बीता हुआ दुर्भाग्यपूर्ण कल था।