Raid 2 ने अपने पहले ही वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर छापा मार दिया है. 2018 में एक बड़ी हिट रही रेड 1 के सिक्वल होने का फायदा इसे पहले ही दिन बंपर ओपनिंग के साथ मिल गया. जिससे एक बात ये भी साफ हो जाती है कि फैन्स को रेड २ बेहद पसंद आ रही है. अजय देवगन और रितेश देशमुख की ये थ्रिलर रुकने वाली नहीं है। शुक्रवार को वर्किंग डे देखते हुए बेशक फिल्म की कमाई थोड़ी सी नीचे की तरफ जरूर गिरी है, लेकिन वीकेंड आते ही एक बार फिर से रेड के सीक्वल ने धूम मचा दी है। बॉलीवुड क्रिटिक तरण आदर्श की बात करे उन्होंने इस मूवी को 3 स्टार दिए है.
बॉक्स ऑफिस पर छापा

Raid 2 ने अपने पहले ही वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर छापा मार दिया है. 2018 में एक बड़ी हिट रही रेड 1 के सिक्वल होने का फायदा इसे पहले ही दिन बंपर ओपनिंग के साथ मिल गया. जिससे एक बात ये भी साफ हो जाती है कि फैन्स को रेड २ बेहद पसंद आ रही है. अजय देवगन और रितेश देशमुख की ये थ्रिलर रुकने वाली नहीं है। शुक्रवार को वर्किंग डे देखते हुए बेशक फिल्म की कमाई थोड़ी सी नीचे की तरफ जरूर गिरी है, लेकिन वीकेंड आते ही एक बार फिर से रेड के सीक्वल ने धूम मचा दी है। बॉलीवुड क्रिटिक तरण आदर्श की बात करे उन्होंने इस मूवी को 3 स्टार दिए है.
Add Comment