सपा सांसद रामजीलाल सुमन को एक बार फिर हाउस अरेस्ट का लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह उनके घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई हैं। सांसद रामजीलाल सुमन कासगंज में बघेल समाज के लोगों के साथ हुई मारपीट में पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली उन्होंने तत्काल प्रभाव से सांसद के आवास को चारों ओर से घेर लिया।

अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए ऐसा करना जरूरी है इसलिए रामजीलाल सुमन को कहीं जाने की अनुमति नहीं है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी अलीगढ़ जाते वक्त सपा सांसद के आवास को छावनी बना दिया गया था। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई थी।
Add Comment