Home » अच्छा ये है कि औकात में रहे पाकिस्तान
Celebrities Entertainment World India News International News Jammu and Kashmir Pakistan

अच्छा ये है कि औकात में रहे पाकिस्तान

Manoj Muntashir
Manoj Muntashir

पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्यवाही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तमाम राजनेताओं, कलाकारों और आम जनता ने भारतीय सेना को सलाम किया है। इस बीच गीतकार मनोज मुंतशिर ने भारतीय सेना को सलाम करने के साथ ही पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, पाकिस्तान को औकात में रहना चाहिए।

Manoj Muntashir

वीडियो में मनोज मुंतशिर कहते नजर आ रहे हैं कि “मैं एक बात सोचता हूं कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे कुल चार युद्ध लड़े और चारों हमसे हार गए। तो वो जो मेडल लटकाए चलते फिरते हैं, वो क्या पाकिस्तान ने कैंडी क्रश गेम खेलकर जीते हैं? आटा मांगने के लिए तो लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए उन्हें कश्मीर।”उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि,“मैं उन्हें एक मशवरा देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन अच्छा ये है कि औकात में रहो।” #