भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। दोनों ही देशों में लगातार जवाबी कार्यवाही जारी है। बीते शुक्रवार शाम पाकिस्तान ने भारत में 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों को अपना निशाना बनाया।
इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक फ्रंटलाइन पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह वही लॉन्च पैड हैं जहां से पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भारत पर हमले कर रहा था। पाकिस्तानी सेना की शह पर ही आतंकियों ने सीमा पर अपने लॉन्चिंग पैड बना रखे हैं जिन्हें भारत ने कल रात जवाबी कार्यवाही के दौरान तबाह कर दिया।
Add Comment