भारत–पाकिस्तान में लगातार बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सीमावर्ती इलाकों को रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के बाड़मेर और जोधपुर में हाई रेड अलर्ट जारी कर लोगों को अपनी यात्राएं रद्द करने और घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि बाड़मेर के डीएम कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर लोगों को चेतवानी दी गई है। पोस्ट में लिखा गया है कि जिले के जो भी व्यक्ति यात्रा करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है कि आप अपनी यात्रा को तुरंत स्थगित कर दें। वहीं जोधपुर में भी डीएम कार्यालय ने हाइ रेड अलर्ट जारी करते हुए बताया कि, हवाई हमला हो सकता है इसलिए सभी लोग अपने घर पर ही रहे। इसके साथ ही बाड़मेर, जोधपुर और चुरु में स्कूल और बाजारों को बंद कर दिया गया है
Add Comment