भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान ने सभी देशों से मदद की गुहार लगाई थी जिसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने स्वीकार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर के कर्ज देने का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि, आईएमएफ ने बीते शुक्रवार पाकिस्तान को मौजूदा हालात से निकलने के लिए करीब 1 अरब डॉलर की तत्काल राशि देने को मंजूरी दे दी है। पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, “पाकिस्तान को करीब ढाई अरब डॉलर की जरूरत थी।
Add Comment