अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वार पर रोक लग गई। दोनों ही देशों ने बातचीत कर व्यापार घाटे को कम करने के लिए एक समझौता किया है।
आपको बता दें कि व्हाइट हाउस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, इस ट्रेड वार के लिए जितना समय सोचा गया था, उससे पहले ही यह डील पक्की हो गई। दोनों देशों के बीच जेनेवा में दो दिनों तक अमेरिका और चीन के बीच लंबी वार्ता के बाद यह सहमति बनी है। दोनों देशों के अधिकारियों ने इस बातचीत को “महत्वपूर्ण प्रगति” की बात कही है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप का भी कहना कि उन्हें विश्वास है कि चीन के साथ जो समझौते किए गए हैं इससे राष्ट्रीय आपातकाल से निकलने में अमेरिका को मदद मिलेगी। हालांकि, अभी तक कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है।
Add Comment