Home » प्रशासन की रोक पर पैदल ही निकल पड़े राहुल गांधी
Bihar Congress India News Politics Rahul Gandhi

प्रशासन की रोक पर पैदल ही निकल पड़े राहुल गांधी

RAHUL GANDHI
RAHUL GANDHI

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने बिहार दौरे पर दरभंगा पहुंचे हैं, जहां उनका पहला कार्यक्रम होना है लेकिन प्रशासन ने बिना कारण बताए उनके कार्यक्रम को रोक दिया है।

RAHUL GANDHI

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी आज आंबेडकर छात्रावास में पिछड़े और दलित छात्रों के साथ संवाद करने वाले थे। इसके लिए राहुल गांधी जब दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचें तब एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशासन ने उन्हें बताया कि छात्रावास के आस पास धारा 163 लागू है इसीलिए वहां ” शिक्षा न्याय संवाद” कार्यक्रम नहीं हो सकता। हालांकि, प्रशासन ने यह कार्यक्रम टाऊन हॉल में करने की इजाजत दी है। इसके बावजूद भी राहुल गांधी आंबेडकर छात्रावास जाने की जिद पर अड़ गए और जब उन्हें रास्ते में रोका गया तो वो पैदल ही सड़क पर चलने लगे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ-साथ तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी आंबेडकर छात्रावास पहुंच गए।