ऑपरेशन सिंदूर सफल होने के बाद से देश भर में सेना और केंद्र सरकार की खूब चर्चा की जा रही है।
इस बीच तेलंगाना में एक मंच को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने भी सेना के पराक्रम का गुणगान किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की तुलना कुत्ते से करते हुए कहा कि, वो कभी सुधरने वाला नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह से पाकिस्तान ने हवाई हमले किए और सीजफायर तोड़ा उससे साफ जाहिर होता है कि उसकी नीयत कितनी पाक है। ओवैसी ने पहलगाम हमले पर नाराज़गी जताते हुए आगे कहा कि, लोगों को दुआ करनी चाहिए कि अल्लाह पाकिस्तान की दुम सीधी कर दे। नहीं तो वक्त आने पर हमें उनको और सीधा करना पड़ेगा।
Add Comment