•बॉलीवुड पर भड़के उन्हीं के फैंस •सितारे जमीन पर या आमिर जमीन पर •किंग खान की किंग होगी फ्लॉप ? •भाईजान अब नहीं रहे किसी के भाई? •ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड क्यों खामोश •क्यों ट्रेंड हो रहा बॉयकॉट खान
पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर उड़ा दिया है। जिसको लेकर पूरे देश में खुशी की माहौल है। लेकिन इसी बीच बॉलीवु़ड के खान ने ऐसी हरकत कर दी है कि उनके फैंस ही उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.. ऐसा इसीलिए हुआ है क्योंकि अब तक इस पर बॉलीवुड के तीनों खान ने रिएक्ट नहीं किया है।ना आमिर खान, ना सलमान खान और ना ही शाहरुख खान। इन तीनों में से किसी का अभी तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला है। इतने बड़े मुद्दे पर फिल्म इंडस्ट्री के इन दिग्गज कलाकारों की चुप्पी लोगों को अब चुभ रही है। लेकिन फिलहाल जिसे इन सबका सबसे ज्यादा शिकार होना पड़ रहा है वो हैं आमिर खान वजह उनकी नई फिल्म सितारे जमीन पर …
Add Comment