जेवलिन थ्रो में रिकॉर्ड बनाने वाले ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है।
उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूरी का भाला फेंका है। अपने करियर का बेस्ट परफोर्मेंस देने के साथ ही नीरज ये रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए है। उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, वाह! क्या शानदार प्रदर्शन रहा, क्या शानदार उपलब्धि है। दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की दूरी पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने पर नीरज को बहुत बहुत बधाई। यह शानदार थ्रो हासिल करने पर पूरे देश को आप पर गर्व है।
Add Comment