हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अब एक और पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया गया है।
यूपी के मुरादाबाद निवासी शहजाद पर पाकिस्तान में तस्करी करने का आरोप है। पुलिस का दावा है कि उसने कई बार भारत में सक्रिय आईएसआई हैंडलर्स को भारत का सिमकार्ड और पैसों की व्यवस्था करवाई है। इतना ही नहीं शहजाद ने रामपुर जिले से कई लोगों को पाकिस्तान भेजने में मदद की जिन्होंने आईएसआई के लिए काम किया था। इस मामले में मुरादाबाद पुलिस ने शहजाद की पत्नी से भी पूछताछ की जिसपर उसका कहना है कि शहजाद पाकिस्तान से कपड़े लाकर यहां बेचता था लेकिन उसका ISI से कोई लेना देना नहीं है।
Add Comment