Home » सिख गुरुओं पर वीडियो बनाकर फंसे ध्रुव राठी
Blog Celebrities Debates Entertainment World Haryana India News Trending Technology

सिख गुरुओं पर वीडियो बनाकर फंसे ध्रुव राठी

DHRUV RATHEE
DHRUV RATHEE

फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। ध्रुव राठी के चैनल पर सिख गुरुओं पर बनाए गए एआई वीडियो को लेकर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है।

DHRUV RATHEE

दरअसल, राठी ने ” द राइज ऑफ सिख” नाम का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दिखाया गया था कि सिख योद्धाओं ने किस तरह से मुगल शासकों के छक्के छुड़ाए थे। लेकिन इसे देखने के बाद सिख समुदायों ने वीडियो का विरोध करते हुए राठी पर आरोप लगाया कि वीडियो में सिख योद्धाओं को गलत तरीके से दिखाया गया है। वहीं इस पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ध्रुव राठी का हालिया वीडियो न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि सिख इतिहास और गुरुओं का भी घोर अपमान है। हालांकि, इस वीडियो पर बढ़ते हंगामे को देखते हुए ध्रुव राठी ने उसे अपने चैनल से डिलीट कर दिया है।