देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन–आइडिया जल्द ही बंद होने की कगार पर आ गई है।
इसका कारण सुप्रीम कोर्ट का फैसला और कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को बड़ा झटका देते हुए उसकी 5 अरब डॉलर से ज्यादा के ब्याज और जुर्माने को माफ करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद वोडाफोन और आइडिया के मुख्य अधिकारी अक्षय मुंदड़ा में बताया कि, कोर्ट द्वारा अगर कंपनी को राहत नहीं दी गई तो कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के बाद ऑपरेशन चालू नहीं रख पाएगी। फाइनेंशियल ईयर के बाद अगर कंपनी अपना ऑपरेशन बंद करती है तो लगभग 20 करोड़ ग्राहकों को तगड़ा झटका लगेगा।
Add Comment