Home » रील बनाने के चक्कर में दो लड़कियां …
Blog Cyber-crime Debates Fashion India News Mobiles Music Science & Technology Trending Technology Uttar Pradesh

रील बनाने के चक्कर में दो लड़कियां …

BAREILLY NEWS
BAREILLY NEWS

रील बनाने के चक्कर में आपस में भिड़ी दो लड़कियां।

https://youtube.com/shorts/UVr5eVI9BJk

यूपी के बरेली से लड़ाई झगड़े का ऐसा मामला सामने आया है जिसकी वजह जान कर सभी हैरान हैं। आपको बता दें कि ये मामला बरेली के गांधी उद्यान का बताया जा रहा है जहां दो लड़कियां इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में आपस में भीड़ गई। दोनों के बीच एक ही लड़के के साथ रील बनाने को लेकर पहले बहस हुई फिर दोनों में मारपीट शुरू हो हुई। दोनों का दावा था कि वह लड़का उनका बॉयफ्रेंड है, इस पर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों मारपीट करते करते एक दूसरे के बाल पकड़कर उद्यान से सड़क तक आ गई और लात घूंसे बरसाने लगीं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में आ गया। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है लेकिन इसकी जांच की जा रही है।