Home » मेरी नसों में अब सिंदूर बह रहा है
Amit Shah Crime Debates India News Narendra Modi Pakistan Politics Rajasthan

मेरी नसों में अब सिंदूर बह रहा है

NARENDRA MODI
NARENDRA MODI

राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर गरजे पीएम मोदी

INDIA NEWS

उन्होंने कहा कि, अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं बल्कि सिंदूर बह रहा है। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि भारत माता का सेवक मोदी यहां सीना ताने खड़ा है, उसका दिमाग ठंडा रहता है लेकिन खून गरम। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि, वह कभी हमसे सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता इसलिए वह आतंकवाद का सहारा लेता है। पाकिस्तान ने जब भी भारत पर हमला किया है उसे तब तब मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि, अब पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा और न ही कोई बातचीत। अगर कोई बातचीत होगी तो सिर्फ उसके कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए होगी।