Home » एक और पाकिस्तानी जासूस का हुआ पर्दाफाश
Crime Cyber-crime India News Narendra Modi Pakistan Uttar Pradesh Yogi

एक और पाकिस्तानी जासूस का हुआ पर्दाफाश

MOHMMAD TUFAIL
MOHMMAD TUFAIL

यूट्यूबर ज्योति के बाद देश के अलग अलग हिस्सों में पाकिस्तानी जासूसों की तलाश की जा रही है। इस बीच वाराणसी में रह रहे मोहम्मद तुफैल को एटीएस ने गिरफ्तार किया है।

VARANASI

उसके फोन में 19 व्हाट्सऐप ग्रुप मिले हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान के लगभग 800 लोग शामिल हैं। पूछताछ के दौरान तुफैल ने बताया कि वह पाकिस्तानी सेना के एक अफसर की पत्नी के संपर्क में चार महीने से था। इतना ही नहीं वह पिछले डेढ़ साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। तुफैल के मोबाइल में राष्ट्रविरोधी वीडियो, मैसेज और फोटो मिले हैं। इनमें भारत के विभिन्न स्थान जैसे, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, समेत कई महत्वपूर्ण जगहें शामिल हैं।