Home » भारत में बनें IPhones अमेरिका में नहीं बिकने देंगे
America China Debates DONALD TRUMP India News International News Jobs and Careear Mobiles Narendra Modi Politics Trending Technology

भारत में बनें IPhones अमेरिका में नहीं बिकने देंगे

International News
International News

भारत को अपना दोस्त कहने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के आर्थिक हितों पर ही हमला बोल दिया है।

INTERNATIONAL NEWS

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि जो IPhones अमेरिका में बिकेंगे उन्हें भारत या किसी अन्य देश में नहीं बनाया जाएगा। इतना ही नहीं ट्रंप ने ऐपल कंपनी को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर कंपनी ने ऐसा नहीं किया तो अमेरिका में उसे अपने हर iPhone पर कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ देना पड़ेगा। आपको बता दें कि इस फैसले पर ट्रंप का मानना है कि अमेरिकी कंपनियों को अपने ही देश में प्रोडक्ट्स बनाने चाहिए, ताकि वहां रोजगार बढ़ें और पैसा बाहर न जाए। लेकिन टीम कुक अपनी कंपनी ऐपल के iPhones चीन और भारत जैसे देशों में भी बनवाते है। ऐसे में ट्रंप ने साफ कहा है कि अगर ऐपल भारत में प्रोडक्शन करना चाहता है तो करे लेकिन भारत में बनें IPhones अमेरिका में नहीं बिकने चाहिए।