Home » अब उनकी पार्टी और परिवार में कोई जगह नहीं
AI Bihar Debates Elections India News People Politics Rashtriya Janata Dal(RJD) Uttar Pradesh

अब उनकी पार्टी और परिवार में कोई जगह नहीं

TEJ PRATAP YADAV
TEJ PRATAP YADAV

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

BIHARNEWS

इतना ही नहीं उन्होंने तेज प्रताप यादव को परिवार से भी बेदखल करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी देते हुए लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। तेजप्रताप का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अब से पार्टी और परिवार में उसकी कोई भूमिका नहीं रहेगी। दरअसल, शनिवार को फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की गई थी जिसमें तेजप्रताप एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उनके 12 साल से अनुष्का यादव के साथ सम्बन्ध होने का हवाला दिया गया था। इस पोस्ट के वायरल होते ही लालू परिवार और राजद में हलचल मच गई है।