राजधानी लखनऊ से एक अफसर पर दिन दहाड़े धनुष बाण से हमला करने का वीडियो सामने आया है।
आपको बता दें कि यह मामला सीबीआई दफ्तर के बाहर का है जहां बिहार से आए दिनेश मुर्मू ने एएसआई वीरेंद्र सिंह पर धनुष बाण चला दिया। इस दौरान दफ्तर पर मौजूद लोगों ने दिनेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और वीरेंद्र सिंह को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान दिनेश ने बताया कि सीबीआई अफसरों की वजह से उसकी नौकरी चली गई थी जिसका बदला लेने के लिए वह 32 सालों से तैयारी कर रहा था। वह एक आदिवासी समुदाय से है जहां पारंपरिक हथियार बनाना एक कला मानी जाती है। अपने गांव में ही उसने धनुष बाण बनाना सीखा और दो दिन पहले ही लखनऊ आ कर मौका मिलते ही सीबीआई अफसर पर हमला कर दिया।
Add Comment