Home » 32 सालों की खुन्नस में सीबीआई अफसर पर चलाए धनुष बाण
BJP Crime Debates India News Local News - Lucknow Politics Uttar Pradesh Yogi

32 सालों की खुन्नस में सीबीआई अफसर पर चलाए धनुष बाण

LUCKNOW NEWS
LUCKNOW NEWS

राजधानी लखनऊ से एक अफसर पर दिन दहाड़े धनुष बाण से हमला करने का वीडियो सामने आया है।

LUCKNOW

आपको बता दें कि यह मामला सीबीआई दफ्तर के बाहर का है जहां बिहार से आए दिनेश मुर्मू ने एएसआई वीरेंद्र सिंह पर धनुष बाण चला दिया। इस दौरान दफ्तर पर मौजूद लोगों ने दिनेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया और वीरेंद्र सिंह को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान दिनेश ने बताया कि सीबीआई अफसरों की वजह से उसकी नौकरी चली गई थी जिसका बदला लेने के लिए वह 32 सालों से तैयारी कर रहा था। वह एक आदिवासी समुदाय से है जहां पारंपरिक हथियार बनाना एक कला मानी जाती है। अपने गांव में ही उसने धनुष बाण बनाना सीखा और दो दिन पहले ही लखनऊ आ कर मौका मिलते ही सीबीआई अफसर पर हमला कर दिया।