दो जुड़वा बहनों ने की दो जुड़वा भाइयों से शादी केरल से जुड़ी शादी की ये खास कहानी आपने अकसर देखा होगा कि जुड़वा पैदा हुए बच्चे अधिकतर दिखने में भी एक जैसे होते हैं। लेकिन क्या अपने कभी ये सुना है कि एक जैसी दिखने वाली लड़कियों के पति भी एक जैसे हो सकते हैं। दरअसल… जिन दो बहनों की हम बात कर रहे हैं,वह केरल से हैं, जिनका नाम भाग्यलक्ष्मी और धनलक्ष्मी है और दोनों दिखने में भी हूबहू एक जैसी हैं, दो बहनों का जुड़वा होना एक जैसा दिखना तो एक आम बात है, लेकिन संयोग की बात ये है कि उनके पति भी एक जैसे हैं ,और वो भी जुड़वा हैं। केरल की ये शादी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोग भी इस शादी को सोशल मीडिया के जरिए काफी पसंद कर रहे हैं।
केरल में बनी ग़जब जोड़ियाँ
1 month ago
27 Views
1 Min Read

Add Comment