Home » केरल में बनी ग़जब जोड़ियाँ
Allahabad India News Kerala Politics

केरल में बनी ग़जब जोड़ियाँ

KERAL
KERAL

दो जुड़वा बहनों ने की दो जुड़वा भाइयों से शादी केरल से जुड़ी शादी की ये खास कहानी आपने अकसर देखा होगा कि जुड़वा पैदा हुए बच्चे अधिकतर दिखने में भी एक जैसे होते हैं। लेकिन क्या अपने कभी ये सुना है कि एक जैसी दिखने वाली लड़कियों के पति भी एक जैसे हो सकते हैं। दरअसल… जिन दो बहनों की हम बात कर रहे हैं,वह केरल से हैं, जिनका नाम भाग्यलक्ष्मी और धनलक्ष्मी है और दोनों दिखने में भी हूबहू एक जैसी हैं, दो बहनों का जुड़वा होना एक जैसा दिखना तो एक आम बात है, लेकिन संयोग की बात ये है कि उनके पति भी एक जैसे हैं ,और वो भी जुड़वा हैं। केरल की ये शादी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोग भी इस शादी को सोशल मीडिया के जरिए काफी पसंद कर रहे हैं।

https://youtube.com/shorts/S9b8FnGI8g0