Home » हर्षा रिछारिया ने दी बड़ी धमकी
Allahabad Bollywood Entertainment World India News Uttar Pradesh

हर्षा रिछारिया ने दी बड़ी धमकी

HARSHA RICHALI
HARSHA RICHALI

महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी के नाम से वायरल हुई हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोगों पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है। हर्षा ने वीडियो में बताया कि कुछ लोग AI से उनके फेक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि, मेरे करीबी लोगों ने ही यह हरकतें की हैं। मैं एक-एक का नाम और यह लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या-क्या किया है। आपको बता दें कि, हर्षा ने इंस्टाग्राम पर ये भावुक वीडियो शेयर किया जिसमें वे रोते हुए कह रही हैं कि कुछ लोग जानबूझकर AI का गलत इस्तेमाल करके उनके वीडियो एडिट कर रहे हैं और उन्हें गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। हर्षा का आरोप है कि ये लोग धर्म विरोधी हैं और उन्हें हिंदुत्व के लिए काम करते देख बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

https://youtube.com/shorts/xI_TBRiXPUY