Home » आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने की ये थी वजह
Allahabad Bahujan Samaj Party(BSP) India News Politics Uttar Pradesh

आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने की ये थी वजह

AAKASH ANAND
AAKASH ANAND

त्तर प्रदेश में कभी राज करने वाली बहुजन समाज पार्टी में इस वक्त जमकर घमासान मचा हुआ है। बीते रविवार बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। मायावती ने कहा कि, अब मेरी आखिरी सांस तक कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। पार्टी और देश के हितों में रिश्तों का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि, यह फैसला मैंने देश के लिए लिया है, मेरे लिए पार्टी व मूवमेंट सबसे पहले है। भाई बहन या उनके बच्चे और अन्य रिश्ते नाते सब बाद में। आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो का ये दूसरा बड़ा फैसला है, उन्होंने हाल ही में आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पद से निकाला था। बसपा सुप्रीमो ने आकाश का पद उनके भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को देते हुए नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है।

AAKASH AANAND