Home » पूर्व CM के माता पिता व्हीलचेयर पर पहुंचे मतदान केन्द्र
Aam Aadmi party Aam Aadmi Party(AAP) Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) Election Result Elections India News Lokshabha chunav Politics Rajyshabha chunav Uttar Pradesh

पूर्व CM के माता पिता व्हीलचेयर पर पहुंचे मतदान केन्द्र

AAMADMIPARTY
AAMADMIPARTY

माता पिता को व्हीलचेयर पर बैठाकर वोट डालने पहुंचे अरविंद केजरीवाल , दिल्ली में आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे । जहां उन्हें उनकी पत्नी उनके बेटे और माता पिता के साथ देखा गया । स्वास्थ संबंधित दिक्कतों के चलते अरविंद केजरीवाल के माता पिता व्हीलचेयर पर बैठाकर कर मतदान करने पहुंचे । जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडियो पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, काम की राजनीति के नायक अरविन्द केजरीवाल अपने परिवार साथ वोट करने के लिए निकले हैं । साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की ।

AAMADMIPARTY